गर्भवती माता को सुरक्षित एवं पौष्टिक आहार दे ताकि माता एवं गर्भस्थ शिशु दोनों सुरक्षित रहे
बांसवाड़ा|वाग्घारा संस्था द्वारा संचालित संचालित वागड़ रेडियो 90.8 एवं यूनिसेफ के माध्यम से रेडियो टीम द्वारा आंगनबाड़ी केदो पर जाकर समस्त आशा दीदी व कार्यकर्ता से पोषण वाटिका के महत्व की जानकारी ले कर समस्त गर्भवती महिलाओ को बताया जा रहा है कि हमारे स्वास्थ्य का पूरा ध्यान हमें किस तरह से रखना है की गर्भवती माता को हमेशा सुरक्षित एवं पौष्टिक आहार का ही भोजन करना है जिससे गर्भस्थ शिशु एवं माता दोनों स्वस्थ रह सके। इसकी जानकारी भी आशा दीदी ने दी जिसके लिए हमें आंगनबाड़ी केदो में पोषण वाटिका का लगाई है उसका हमें ध्यान रखना है एवं जहां पर भी खाली जगह है वहां लगानी है। जहां पर हमें हरी पत्तेदार सब्जियां उगानी है जिसका सेवन गर्भवती माता को करना है। रेडियो टीम में अंजलि पाराशर एवं महक सोनी के द्वारा बताया गया की टीम द्वारा क्षेत्र में जाकर ग्रामीण महिलाओं गर्भवती महिलाएं एवं आशा सहयोगियों से जानकारी साझा की जा रही है।।हमें पौष्टिक आहार करना है एवं आंगनबाड़ी केंद्रों खाली जगह घर की जगह पर हमें पोषण वाटिका लगानी है उनकी देखभाल करनी है एवं जन्म के पश्चात बालक बालिकाओं का भी हमें अच्छे से ध्यान रखना है ।गर्भवती माता को समय-समय पर जांच करनी है। लापरवाही नहीं बरतनी है एवं उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नजदीक के अस्पताल में जाना है।आज हम देखते हैं की गर्भवती माताओं द्वारा शिशु को जन्म देने के पश्चात शिशु कमजोर एवं होता है एवं कई बच्चे तो कुपोषण एवं अति कुपोषण की श्रेणी में चले जाते हैं इसी को क्षेत्र में समाप्त करने के लिए वागड़ रेडियो के द्वारा नहीं पहल की जा रही है आज के कार्यक्रम में कशिश पाराशर ने भी भाग लिया। ये जानकारी कमलेश बुनकर ने दी।