श्री अन्नपूर्णा रसोई में जरुरतमंदों को कराया निशुल्क भोजन :-


भरतपुर|मानव अधिकार संघठन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज एवं धर्मपत्नी प्रवेश भारद्वाज ने अपने पुत्र डॉ. आदित्य भारद्वाज के जन्मदिन के अवसर पर आरबीएम हॉस्पिटल स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई क्रमांक 188 पर पहुंच कर 101 जरुरत मंदो को निशुल्क भोजन कराया।!भारद्वाज दम्पति ने उपस्थित लाभार्थियों को भोजन स्वम अपने हाथों से परोस कर खिलाया, भोजन में कढ़ी, चावल, सब्जी रोटी अचार एवं इमरती मिठाई परोसी गई!लाभार्थियों ने स्वादिस्ट भोजन को आनंदपूर्वक ग्रहण किया!

रसोई संचालक विष्णुदत्त शर्मा एवं उपस्थित लाभार्थियों ने भारद्वाज दम्पति को पुत्र डॉ. आदित्य भारद्वाज के जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी एवं डॉ. भारद्वाज के स्वस्थ खुशहाल जीवन एवं दीर्घायु की मंगल कामनाये की! तथा पुत्र के जन्मदिन पर जरुरतमंदों को भोजन के नेक कार्य के लिए रसोई संचालक ने भारद्वाज दम्पति का आभार एवं धन्यवाद दिया!


यह भी पढ़ें :  कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय छोटी सरवा में किशोरी मेले का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now