सामाजिक सहयोग किया जिसमे 103151 (एक लाख तीन हजार एक सौ एक्यावन) राशि प्रदान की


कुशलगढ|आज दिनांक 07/09/2024 शनिवार को दोपहर 12:00 बजे 23 अगस्त 2024 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय आमलियामाल में सर्पदंश से मौत हुई थी स्वर्गीय निलेश पिता बाहदुर पीईइओ पाटन के निवास पर सभी अधिकारी कर्मचारी बैठने गये और सामाजिक सहयोग किया जिसमे 103151(एक लाख तीन हजार एक सौ एक्यावन) राशि प्रदान की गईl कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुशलगढ़ भीमजी सुरावत और पोटलिया प्रधानाचार्य विनोद जी रावत,सारण प्रधानाचार्य मुकेश बारिया पाटन पीईइओ बलदेव कटारा एवं बस्सी पीईइओ करण सिंह अड़,वालसिंह भाभोर, रामसिंह वडखिया, मांगीलाल कटारा, रंगलाल डामोर, मांगीलाल डामोर, फतेसिंह यादव एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहें,उपस्थित अधिकारियों ने बच्चे के नाम जीविकोपार्जन लायक उपक्रम में राशी का सदुपयोग करने एवं दो बालिकाओं के नाम स्थाई जमा करने परिवार को प्रेरित किया।


यह भी पढ़ें :  एमपी कॉलोनी में मनाया लहरिया महोत्सव
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now