कुशलगढ़| आज रा.उ.मा.वि. कुशलगढ़ एवं आइडियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुशलगढ़ में भारत विकास परिषद राजस्थान दक्षिण प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष श्री गिरीश जी पानेरी,डूंगरपुर तिलक शाखा के अध्यक्ष श्रीमान हीरालाल जी पटेल ने विद्यालय के स्टाफ साथियों एवं बच्चों को संस्कार के बारे में अपने विचार रखें और बच्चों को संस्कारीत होने के लिए प्रेरित किया,साथ में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री भीमजी सुरावत ने अपने अनोखे अंदाज में अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया कार्यक्रम में आइडियल स्कूल के डायरेक्टर सम्राट सिंह झाला के साथ शाखा कुशलगढ़ के संरक्षक श्री हरेंद्र जी पाठक,डूंगरपुर मीडिया प्रभारी अंकुर जी पानेरी,शाखा कुशलगढ़ के अध्यक्ष दिगपाल सिंह राठौड़,सचिव अजय निगम,उपाध्यक्ष आशीष निमा भी उपस्थित थे|