वरिष्ठ नागरिक मंच का प्रांतीय सम्मेलन 17 मार्च को होगा आयोजित, तैयारियां प्रारंभ


वरिष्ठ नागरिक मंच की कार्यकारिणी बैठक आयोजित, विभिन्न समितियों की घोषणा की

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) वरिष्ठ नागरिक मंच का राजस्थान प्रदेश का अधिवेशन रामेश्वरम भवन, हरणी महादेव रोड भीलवाड़ा में आगामी 17 मार्च को आयोजित किया जाएगा। मंच अध्यक्ष मदन खटोड़ ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक भवन पर आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में अधिवेशन को सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियों की घोषणा की गई जिसमे अधिवेशन का प्रभारी कैलाश सोमानी और सह प्रभारी महेश खंडेलवाल को बनाया गया। इन दोनो ने आगे बताया कि आयोजन, स्वागत एवं वित्त समिति हेतु प्रभारी टीसी चैधरी, स्मारिका प्रकाशन हेतु बसंती लाल मुंदड़ा, मंच सज्जा एवम पांडाल व्यवस्था रामपाल शर्मा, पंजीयन अरुण आचार्य, किट निर्माण एवम वितरण द्वारकाप्रसाद अग्रवाल, भोजन निर्माण भवानी शंकर शर्मा,भोजन अल्पाहार वितरण हेतु कैलाश पुरोहित, चिकित्सा डा. केसी पंवार, यातायात उमा शंकर शर्मा, पूछताछ गोविंद प्रसाद, वन्देमातरम एवम स्वागत गीत वीणा खटोड़, रंगोली निर्माण जतन हिंगड़ एवम टेंट, सफाई व सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रमोद तोषनीवाल को प्रभारी बनाया गया है। बैठक में आरपी रुंगटा, मूलचंद बाफना, जगदीश चंद्र विजयवर्गीय, कैलाश चंद्र तिवाडी, राधेश्याम शर्मा, दिनेश भट्ट, जॉय पियरसन, कैलाश सामरिया, राम प्रकाश पोरवाल, मंजुलता भट्ट आदि उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now