टी.बी.मुक्त भारत हेतु साईकिल क्लब और चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में निकाली जनजागरुकता साइकिल रैली


भीलवाड़ा। पेसवानी। “टीबी हारेगा-देश जीतेगा, जन-जन को जगाना है टीबी को भगाना है, टीबी भगाओ-देश बचाओ” आदि नारों से आज भीलवाड़ा शहर गूंज उठा। यह दृश्य आज की जन जागरूकता साइकिल रैली के दौरान दिखाई दिया। अवसर था जब भारत को 2025 तक टी.बी. मुक्त करने हेतु भीलवाड़ा साइकिल क्लब और चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में क्लब संयोजक तिलोकचंद छाबड़ा एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ अधिकारी डॉ.चेतनपुरी गोस्वामी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.प्रदीप कटारिया के नेतृत्व में रविवार 23 फरवरी को एक जन जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई।
यह जानकारी देते हुए साइकिल क्लब प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने बताया कि रैली स्टेशन चौराहे से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होकर सूचना केंद्र पर संपन्न हुई।
रैली के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ गोस्वामी तथा जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.प्रदीप कटारिया ने उपस्थित जनों को टीबी के लक्षणों के बारे में समझाते हुए यह भी बताया और कैसे सावधानी रखनी है ताकि इस रोग से दूर रह सकें। दोनों अधिकारियों ने टीबी मुक्त अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि सभी का सहयोग रहा तो सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक देश टीबी मुक्त हो जाएगा।
रैली में साइकिल क्लब सदस्यों के साथ अनेक चिकित्सा, स्वास्थकर्मी शामिल थे इनमें क्लब सहसंयोजक बाबूलाल जाजू, अरुण संतोष मुछाल, राकेश सक्सेना, सुरेश बंब, जिनेंद्र चौधरी, हस्तीमल भलावत, सत्यनारायण राठी, गौरव नागपाल, बी.डी.करवा, धीरज चौधरी, प्रतीक ईनाणी, साइकिलमैन मुकेश कुमावत, लाभंकुर सोनी, लीलाराम आडवाणी, गिरिराज प्रजापत, मुकेश सामरिया, सतीश अग्रवाल, कृष्ण गोपाल जागेटिया, सुरेंद्र छीपा, अशोक लाखुजा, राजकुमार अजमेरा, अमित पुरोहित, मनोज तुलसानी, डॉ भगवतीलाल कुम्हार, डॉ छिगनसिंह बिरानिया, पुनीत पाटोदिया, शाकिर शेख, अमित झंवर, शिशिर जोशी, अवधेश जोशी, रेखा शर्मा, फ़ारूख़ मोहम्मद आदि उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now