“वक्फ सुधार अधिनियम 2025 को जाने पढ़े और वास्तविकता से परिचित होकर अल्पसंख्यक वर्ग के प्रति केन्द्र सरकार के दृष्टिकोण को समझें”- मानसिंह गुर्जर जिलाध्यक्ष भाजपा सवाईमाधोपुर
गंगापुर सिटी, 5 मई।पंकज शर्मा। हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संसद में लाए गए वक्फ सुधार अधिनियम 2025 के संदर्भ में विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों के विरुद्ध अल्पसंख्यक वर्ग के आमजन को शामिल प्रावधानों, होने वाले लाभों की वास्तविकता से परिचित कराने हेतु संपूर्ण देश में भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत भाजपा जिला कार्यालय गंगापुर सिटी में जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर, नगरपरिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, कार्यक्रम के जिला संयोजक अखिल द्विवेदी, तलावड़ा मण्डल अध्यक्ष पुखराज गुर्जर, ग्रामीण मंडल प्रतिनिधि रामभरोसी वैष्णव, विधानसभा मीडिया प्रमुख धनेश शर्मा, वक्फ अभियान विधानसभा संयोजक पठान, युवा प्रतिनिधि सारांश जैन सहित अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं की उपस्थिति में जन जागरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि उक्त वक्फ बोर्ड द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकारों को अनदेखा करते लंबी समय से जमीनो के अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है। जबकि केन्द्र सरकार द्वारा अधिनियम में सुधार करके अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकारों को बढ़ाते हुए उन्हें अधिक से अधिक लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है!अपने उद्बोधन में जिलाध्यक्ष द्वारा विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए लंबी समय से बक बोल की भूमिका को लेकर विपक्ष की उदासीनता, अल्पसंख्यक वर्ग वोट बैंक के रूप में उपयोग करने की बात कही। कार्यक्रम का मंच संचालन कार्यक्रम के जिला संयोजक अखिल द्विवेदी द्वारा किया गया। विधानसभा मीडिया प्रमुख धनेश शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान इजहार, पार्षद शाकिर खान, फिरोज खान, महबूब खान, इस्माइल, रफीक, मुन्ना, अमन पठान, अलमाज़ पठान, तस्लीम खान, परवेज़ ख़ान, माज़ ख़ान, अक्सद ख़ान, तानीश ख़ान, तरवेज़ ख़ान,भानु सोनी, अंतरिक्ष सैनी, पार्षद इस्माइल ख़ान आदि लगभग 100 से अधिक अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं की उपस्थिति रही।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।