भ्रष्टाचार के विरूद्ध जनजागरूकता पोस्टर लगाये


भरतपुर 11 फरवरी। राजस्थान सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति के अंतर्गत श्रीमान महानिदेशक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार भरतपुर एवं डीग जिला के समस्त जिला मुख्यालय एवं उपखंड स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयो में टोल फ्री नंबर 1064 के पोस्टर चिपकाए गए एव कस्बा बयाना में जन जागरूकता मीटिंग का आयोजन किया गया।
मीटिंग मैं उपस्थित जनप्रतिनिधि गण, व्यापार मंडल सदस्य, बार एसोसिएशन के सदस्य, ब्स्ळ, ग्राम रक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि को भ्रष्टाचार के प्रति राज्य सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के बारे में अवगत कराया। साथ ही हेल्प लाइन नंबर 1064 एव व्हाट्सएप हेल्पलाइन 9413502834 के बारे में अपने आस पास में प्रचार प्रसार करने की बात कही। मीटिंग में एसीबी की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया गया तथा भ्रष्टाचार के प्रति लोगों को जागरूक रहने एवं इसकी सूचना एसीबी को दिए जाने बाबत समझाइश की गई। प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर वितरित किए गए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now