महाकुंभ नगर।महाकुंभ 2025 के 44 दिवसीय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा आयोजित नमामि गंगे प्रदर्शनी में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला गंगा समिति और नगर निगम के सहयोग से जन जागरूकता संगोष्ठी और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य गंगा नदी की स्वच्छता और संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना था।इस अवसर पर नोडल अधिकारी अथर्व राज पांडे, जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह, आईईसी हेड कृष्णा कुमार और सामुदायिक अधिकारी के पी उपाध्याय उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर निगम की टीम, स्पीयर हेड लीडर कुलदीप व उनकी टीम, गंगा पहरी सहित कई सामाजिक संगठनों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गंगा में कूड़ा-करकट फेंकने के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला गया और स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया गया। प्रतिभागियों ने गंगा की निर्मलता और अविरलता को बनाए रखने की शपथ ली। आयोजन के अंत में नमामि गंगे अभियान के तहत कपड़े के बैग और चाचा चौधरी की कॉमिक्स वितरित की गईं, ताकि संदेश को रोचक तरीके से आम जनता तक पहुंचाया जा सके।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।