जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सवाई माधोपुर में जलापूर्ति व्यवस्था का किया प्रातःकालीन निरीक्षण


जल की गुणवत्ता, प्रेशर एवं अंतिम छोर तक आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु किया स्थलीय भ्रमण

सवाई माधोपुर, 5 अप्रैल। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सवाई माधोपुर द्वारा आमजन को सुचारु, संतुलित एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को विभाग के अधिकारियों द्वारा जल की गुणवत्ता, प्रेशर एवं अंतिम छोर तक आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु प्रातःकालीन जल वितरण व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरिक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता क्षेत्र सवाई माधोपुर रामनिवास मीणा , अधिशाषी अभियंता खंड सवाई माधोपुर संतोष कुमार मीणा, सहायक अभियंता ग्रामीण उपखंड सवाई माधोपुर विकास मीणा, सहायक अभियंता खंडार हरकेश मीणा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र जटवाडा , कुश्तला एवं अधीक्षण अभियंता वृत सवाई माधोपुर भगवान सहाय मीणा, कनिष्ठ अभियंता सिटी सवाई माधोपुर सरोज मीणा द्वारा शहरी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई का निरीक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता द्वारा शहरवासियों से नलों में टोटीयां लगाने एवं अपने नल कनेक्शनों के लीकेज ठीक करवाने की अपील की गई। जल ही जीवन एवं पानी बचाओ की भावना के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पानी के बहाव (प्रेशर), आपूर्ति की समयबद्धता एवं अंतिम छोर तक जल की उपलब्धता की भौतिक जांच की। इसके अतिरिक्त पेयजल की गुणवत्ता की प्राथमिक जांच भी मौके पर की गई। स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को गंभीरता से सुना गया, और मौके पर ही संबंधित अभियंताओं को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
इस अवसर पर आमजन को वृत स्तरीय नियंत्रण कक्ष 07462-220062 की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि जलापूर्ति में किसी प्रकार की बाधा, जल गुणवत्ता में गिरावट अथवा अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचने जैसी समस्या हो, तो वे बेहिचक उक्त नंबर पर संपर्क करें। विभाग द्वारा प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now