जन सहभागिता से होगा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चकेरी में भौतिक सुविधाओं का विकास


जिला कलक्टर को ग्रामवासियों ने सौंपा 8 लाख 39 हजार 600 रूपए का चैक

सवाई माधोपुर, 10 मार्च। जिला कलक्टर शुभम चौधरी द्वारा जिले में संचालित नवाचारी कार्यक्रम भविष्य की उड़ान 2.0 से प्रेरित होकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चकेरी में भौतिक सुविधाओं के विकास के लिए ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक रूप से सरसों की तूड़ी नीलामी कर 8 लाख 39 हजार 600 रूपए की राशि का चैक विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य बाबू लाल मीणा द्वारा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, एडीपीसी समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरकेश मीणा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजनान्तर्गत जमा करवाने हेतु जिला कलक्टर शुभम चौधरी को सुपुर्द किया।
जिला कलक्टर द्वारा जिले के सरकारी विद्यालयों की आधारभूत संरचना के विकास हेतु ग्रामवासियों द्वारा किए जा रहे आर्थिक सहयोग के लिए चैक देने आए ग्रामवासियों की प्रशंसा की तथा इस पहल को आगे भी जारी रखने हेतु प्रोत्साहित किया।
एडीपीसी समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि भविष्य की उड़ान 2.0 कार्यक्रम से जिले के ग्रामवासी तथा भामाशाह प्रेरित होकर लगातार जिले के विद्यालयों के भौतिक विकास में अपना आर्थिक योगदान दे रहें है जिससे जिले के विद्यालयों में भौतिक संसाधनों की पूर्ति होने से विद्यालयों का स्वरूप में लगातार सुधार हो रहा है। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सरकारी विद्यालयों, की आधारभूत संरचना के विकास व सुदृद्दीकरण हेतु भविष्य की उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त उक्त राशि का उपयोग किया जाता है।
कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा एवं इस अभिनव कार्यक्रम के जिला सह प्रभारी हेमराज मीना ने बताया कि मुख्य राउमावि चकेरी से मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना अंतर्गत जमा उक्त 8 लाख 39 हजार 600 की राशि में राज्य सरकार से प्राप्त 60 प्रतिशत अंशदान 12 लाख 59 हजार 4 सौ सहित प्राप्त कुल राशि 20 लाख 99 हजार रुपये का उपयोग विद्यालय में नवीन कक्षा कक्षों का निर्माण करवाने सहित विद्यालय के अन्य भौतिक विकास कार्यों मे उपयोग किया जाएगा।
इस दौरान मुरारी लाल मीणा, पूर्व प्रधानाध्यापक, चकेरी ग्रामवासी मथुरालाल मीणा, राम प्रसाद मीणा, श्योचंदा मीणा,चिरंजीलाल, राम प्रसाद, गजानंद, रामराज मीना (फौजी) इत्यादि उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now