कुशलगढ़|विश्व हिन्दू परिषद की विभागीय सतसंग प्रमुख मिथलेश कोशिक नगर मै जगह जगह जाकर नववर्ष की शोभा यात्रा के लिए सम्पर्क कर रही है। आज विनोद टाकीज के पीछे मोहल्ले मै बाबा बस्ती मै शोभा यात्रा मै शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया। जिसमें उपस्थिति विभागीय सतसंग प्रमुख मिथलेश कोशिक बाल सस्कार सुश्री साधना देवड़ा राजकुमारी सभी मातृशक्ति उपस्थित रहीं।