परवान चढने लगा, अब निर्दलीय प्रत्याशी सीएल सैनी का जनसंपर्क, चुनावी हवा को अब अपने पक्ष में करने की कवायद

Support us By Sharing

परवान चढने लगा, निर्दलीय प्रत्याशी सीएल सैनी का जनसंपर्क, चुनावी हवा को अब अपने पक्ष में करने की कवायद

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 21 नवम्बर। निर्दलीय प्रत्याशी सीएल सैनी ने मंगलवार को गंगापुर सिटी शहर की नहर रोड़, भारत मिल, लोहिया मिल, प्राइवेट बस स्टेंड, पेट्रोल पम्प पुरानी चुंगी और पुरानी अनाज मंडी सहित कई वार्ड और कोलोनियों में जनसंपर्क किया। आपको बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव में गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र से जनता के टिकिट पर चुनावी मैदान में है। निर्दलीय प्रत्याशी छोटेलाल सैनी। बाजार के लोगों की बात करें तो जिस प्रकार निर्दलीय प्रत्याशी छोटेलाल सैनी का जनसंपर्क सघन होता जा रहा है और लोग बहती हवा के साथ जाते हुए दिखाई दे रहे है। इसी के चलते विरोध स्वरूप इस बार क्षेत्र की जनता का मूड बदलता हुआ देखा जा रहा है। गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र और गंगापुर सिटी शहर में चारों ओर यही चर्चा आम है कि इस बार नए चहरे को मौका दिया जाये। अब दिलीप सिंह पेट्रोल पम्प के मालिक दीपक सिंह नरुका के साथ साथ उनकी माँ और नगर परिषद् की पूर्व सभापति गीता देवी नरुका भी खुलकर निर्दलीय प्रत्याशी सीएल सैनी के साथ लगातार प्रचार में दिखाई दे रही है।

आपको यहाँ बता दें कि नगर परिषद् की पूर्व सभापति गीता देवी नरुका स्वच्छ और ईमानदार छवि की वजह से शहर की जनता में सम्मान और आदर्श के रूप में जानी जाती है। विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ गंगापुर सिटी शहर में बड़ा वोट बैक भी अपने पास रखती है। यहाँ कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं कि जिस प्रकार जनसंपर्क के दौरान छोटेलाल सैनी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया जा रहा है और जिस प्रकार लगातार समर्थन में लोगों की संख्या बढ़ती जा रही। उससे चुनावी बयार एकतरफा बह सकती है लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन आपको यहाँ यह भी बता दें कि पूरे राजस्थान और देश की बड़ी-बड़ी राजनीतिक पार्टियों की नज़र गंगापुर सिटी विधासभा क्षेत्र पर ही टिकी हुई है और अब चुनावी हवा एकतरफा बह सकती है। चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों के पास चुनाव प्रचार के लिए दो ही दिन शेष है। अब देखना यह है कि गंगापुर की जनता किस ओर रुख करेगी। यह तो भविष्य के गर्त में छुपा हुआ है लेकिन यह तो साफ है कि इस बार गंगापुर सिटी के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होना निश्चित है। हालांकि 25 नवम्बर को होने वाले मतदान के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि आखिर मतदाता गंगापुर सिटी सीट से किसे अपना मत देकर विधायक बनाते है और विधानसभा पहुंचाते है।


Support us By Sharing