भाजपा नगर मण्डल कुशलगढ द्वारा आयोजित जनसमर्थन एवं स्वागत समारोह


भाजपा नगर मण्डल कुशलगढ द्वारा आयोजित जनसमर्थन एवं स्वागत समारोह

बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ : भाजपा नगर मण्डल कुशलगढ़ द्वारा कल दिनाँक 27 अक्टूबर 2023 को भाजपा प्रत्याशी भीमा भाई डामोर के समर्थन में स्वागत समारोह आयोजित किया जिसमें कुशलगढ़ विधानसभा के प्रभारी दिल्ली के पूर्व विधायक अजित खरखड़ी पूर्व बैंक मैनेजर सरदार सिंह,नगरपालिका अध्यक्ष बबलू मईडा , उपाध्यक्ष नितेश बैरागी, पुर्व पालिकाध्यक्ष रेखा जोशी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमलेश कावड़िया,भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमेंद्र पण्ड्या,हंसराज सिंह झाला आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी , पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर ने कहा आप सभी का स्नेह और अपनापन ही मुझे ऊर्जा देता हूँ। दिल्ली के पूर्व विधायक अजित खरखड़ी ने कहा भीमा भाई साफ छबि के व्यक्ति है मेरा सौभाग्य है कि मैं ऐसे प्रत्याशी के प्रचार में आया हूँ नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि बीते पाँच वर्षों इस काँग्रेस की सरकार ने जनता के साथ बेईमानी की है उसका नतीजा 3 दिसम्बर को देखने मिलेगा पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी ने कहा कि भीमा भाई डामोर किसी परिचय के मोहताज नही है कुशलगढ़ विधानसभा का बच्चा बच्चा भीमा भाई को चाहता है , पूर्व पालिकाध्यक्ष रेखा जोशी ने कहा पालिकाध्यक्ष रहते हुए भीमा भाई का पिता के समान आशीर्वाद प्राप्त हुआ था।पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमलेश कावड़िया ने कहा हम सबको मिल कर भीमा भाई डामोर को विजयी बनाना है।नगर मण्डल अध्यक्ष जिनेन्द्र सेठिया ने कहा हम सब एक हो कर यदि अपने आपको भीमा भाई डामोर समझ ले तो निश्चित ही हमारी रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत पक्की है।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मण्डल अध्यक्ष जिनेन्द्र सेठिया ने की और आभार नगर महामंत्री दिलीप टेलर ने माना!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now