सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने किया आमोली में कक्षा कक्षों का लोकार्पण
भरतपुर, 17 सितंबर। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने रविवार को गांव आमोली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नव निर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण किया और ग्राम पंचायत आमोली क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि क्षेत्र का विकास और जनसेवा एवं आमजन की समस्याओं का समाधान करना ही मेरी प्राथमिकता पर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पेयजल सड़क, शिक्षा, कृषि, उच्च शिक्षा, बिजली, रोजगार आदि के क्षेत्र में उल्लेख में कार्य किए हैं जिनकी प्रदेश की समस्त जनता सराहना रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली फ्री की और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की राशि को बढ़ाकर 10 लाख से 25 लाख रुपए कर प्रदेश सभी वर्ग के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में लाभ पहुंचाया। उन्होंने कहा हलैना में ट्रोमा सेंटर शुरू हो गया है और राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी नवीन भवन बनकर तैयार हो गया है तथा चिकित्सा विभाग द्वारा ओपीडी का भी कार्य शुरु कर दिया गया है जिससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।