अग्रवाल युवक युवती वैवाहिक पुस्तिका का प्रकाशन
सवाई माधोपुर 9 दिसम्बर। श्रीअग्रसेन सेवा समिति सवाई माधोपुर के तत्वाधान में अग्रवाल युवक युवती वैवाहिक पुस्तिका का समिति कार्यालय पर प्रथम प्रकाशन किया गया।
हनुमान मित्तल ने बताया कि समिति का प्रयास रहा कि अधिक से अधिक विवाह योग्य युवक, युवतियों की प्रविष्टि प्राप्त की जावे। इसके लिए विभिन्न दलों का गठन कर समाज के विभिन्न परिवारों से व्यक्तिगत एवं ऑनलाइन संपर्क किया गया। व्हाट्सएप इंस्टाग्राम एवं फेसबुक पर प्रसारित पुस्तिका के माध्यम से परिवारों को अपने योग्य वर एवं वधू तलाश करने में सुविधा रहेगी। समिति में यह निर्णय लिया गया कि जो प्रविष्टियां पूर्व में 30 नवंबर तक प्राप्त की गई थी। अब तिथि को बढ़ाते हुऐ 31 दिसम्बर तक प्रविष्टियां प्राप्त की जाकर 5 जनवरी 2024 को पुनः पुस्तिका का द्वितीय प्रकाशन किया जावेगा।
मीटिंग में राजीव अग्रवाल, हनुमान मित्तल, कुंज बिहारी गोयल, रोहिताश्व सिंघल, राजकुमार जैन, अशोक गोयल (पिंटू), ओमप्रकाश गुप्ता भारजा वाले, अनिल अग्रवाल जयपुरिया, राम अवतार मित्तल डूंगरी वाले, हेमराज गर्ग अध्यापक, पंकज मित्तल आदि उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।