हनुमान जयंति शोभायात्रा को लेकर, श्रीगणेश निमंत्रण के साथ प्रचार रथ रवाना


सवाई माधोपुर 9 अप्रैल।सर्व हिन्दू समाज द्वारा 12 अप्रैल शनिवार को हनुमान जयंती महोत्सव के शुभ अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन होगा। जो गणेश नगर जटवाड़ा से दोपहर 11 बजे प्रारंभ होगी।
इस संबंध में शोभायात्रा के प्रचार प्रसार का शुभारंभ से पूर्व बजरिया स्थित सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया गया, इसके बाद प्रचार रथ को भगवा ध्वज दिखा हिंदुस्तान शिवसेना के राजस्थान प्रभारी ने जितेंद्र सिंधी उर्फ जीतूभैया ने रवाना किया।
आयोजन समिति के अनुसार शोभायात्रा का रूप बहुत विशाल होगा। जिसमें खाटू श्याम, सांवरा सेठ, भगवान राम दरबार आदि की सजीव झांकियां होगी। इसके साथ ही पुरुष अखाड़ा, महिला अखाड़ा के साथ ही रामदेव का घोड़ा दर्शनीय होगा और 11 फिट की ऊंचाई वाले वीर हनुमान के साथ 11 वानर की झांकी लुभावनी होगी।
श्रीगणेश निमंत्रण के दौरान हिंदुस्तान शिवसेना के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंधी और जीतू भैया, मोहनलाल कौशिक, विजेंद्र सिंह, श्रीराम शर्मा, जिला संयोजक मुकेश योगी, लक्ष्मण साहू, राम प्रताप चौहान, दीपिका सिंह चौहान, राहुल शर्मा, चंचल गौतम, पवन सैनी, कमल शर्मा, कौशलसिंह मोहित राहुल बृजेश योगी विक्की शर्मा मेवाड़ी, पवन चौधरी, खेमू, विक्की भैया महेंद्र गोविंदा आदि उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now