गंगापुर सिटी|अभी हाल ही में कुछ दिनों पूर्व ब्लू क्लाउड पब्लिशर नई दिल्ली द्वारा पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें पूरे देशभर से कई प्रतिभाओं ने हिस्सा लेकर अलग अलग विषयों पर अपने विचार रखे । उनमें से जिसके विचार सबसे बेहतरीन रहे उन्हें ब्लू क्लाउड पब्लिशर की बुक में प्रकाशित किया गया । जिसमें गंगापुर सिटी नर्सिंग कॉलोनी निवासी दुर्गेश शर्मा ने महिला सह शक्तिकरण के ऊपर अपने विचार रखे एवं उन विचारों को ब्लू क्लाउड पब्लिशर की वॉल्यूम – 8 ISBN: 978-81-985006-1-8 नामक पुस्तक में प्रकाशित किया गया , साथ ही दुर्गेश शर्मा को ब्लू क्लाउड पब्लिशर की तरफ़ से दिल्ली में आयोजित पुस्तक मेले में शामिल होने का भी निमंत्रण दिया गया जो कि 1 फ़रवरी से 9 फ़रवरी तक भारत मंडपम में आयोजित किया गया था । इसी बीच दुर्गेश शर्मा को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट एवं पब्लिकेशन की तरफ़ से भी सर्टिफिकेट प्रदान किए गये । दुर्गेश शर्मा की इस उपलब्धि से शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा बधाई दी गई , एवं उनके चाहने वालों में ख़ुशी का माहोल बना हुआ है ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।