पुलक सागर जी महाराज जी के दर्शन करके उनसे आशीर्वाद लिए


कुशलगढ़|महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर आज विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति और बजरंग दल के सदस्यों ने बाहुबली कॉलोनी जैन मंदिर मे मंगल प्रवेश हुए संत आचार्य 108 श्री पुलक सागर जी महाराज जी के दर्शन करके उनसे आशीर्वाद लिए जिसमें उपस्थिति विश्व हिन्दू परिषद के विशेष सम्पर्क सदस्य प्रान्त के श्री अजीत जी कौशिक मातृशक्ति की विभागीय सतसंग प्रमुख मिथलेश जी कौशि जिला धर्म प्रचार प्रमुख रमेश तेली जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग जसवंत राठौर नगर मंत्री योगेश भट्ट महावीर बोहरा जिला बल संस्कार प्रमुख साधन देवड़ा शशि कटारा प्रतिभा जैन चंदा सिंह सीमा दवे राजकुमारी सभी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  हरिशेवा आश्रम में प्रतिपदा एवं नवरात्र महोत्सव 23 मार्च से
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now