पंजाब राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का कुशलगढ़ नगर में आगमन, शोक संवेदना एवं आमजन से भेंट


कुशलगढ़| दिनांक 15 अप्रैल 2025 को पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक माननीय श्री गुलाबचंद कटारिया जी का कुशलगढ़ नगर में गरिमामय आगमन हुआ। माननीय राज्यपाल महोदय सर्वप्रथम स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जी तंवर के निवास पर पहुंचे। जहाँ उन्होंने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की तथा शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए परिवार के योगदान को स्मरण किया। इसके पश्चात श्री गुलाबचंद कटारिया बीजेपी के वरिष्ठ नेता करणीसिंह राठौड़ के निवास पर पहुंचे। जहाँ उन्होंने नगर के नागरिकों एवं क्षेत्रवासियों से आत्मीय भेंट की।नगरवासियों ने राज्यपाल महोदय से विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा की तथा उनके अनुभवों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर नगर के अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए, तोशिबा कंपनी के प्रबंधक शिवकांत शर्मा का किया सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now