पंजाबी समाज ने गुरूद्वारा में गुरु हरराय साहब का प्रकाश पर्व मनाया


गुरुद्वारे में श्रद्धा व भक्ति भाव से कीर्तन दरबार और लंगर का हुआ आयोजन

नदबई|सातवें सतगुरु धन धन साहिब श्री गुरु हरराय जी का प्रकाश पर्व सोमवार रात को नदबई के गुरुद्वारा नानक दरबार में श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया। इस पावन अवसर पर कीर्तन दरबार, अरदास, गुरु का लंगर और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में संगत गुरुद्वारे में पहुंची और श्रद्धा से मत्था टेका।

प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सबसे पहले कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें गुरु महिमा का गुणगान किया। “वाहेगुरु सिमरन” और “सतगुरु की बाणी” से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। संगत ने श्रद्धा से कीर्तन का आनंद लिया और गुरु जी की शिक्षाओं को स्मरण किया।

कीर्तन दरबार के बाद गुरुद्वारे के ग्रंथि भाई हरबंस सिंह खालसा ने अरदास की, जिसमें उन्होंने गुरु घर की खुशहाली, शांति और मानवता के कल्याण की प्रार्थना की। संगत ने “बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयकारों के साथ इस पावन अवसर को उल्लासपूर्वक मनाया।

गुरुद्वारे के ग्रंथि भाई हरबंस सिंह खालसा ने सतगुरु गुरु हरराय साहिब जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे सिख धर्म के सातवें गुरु थे, जिन्होंने मानव सेवा, प्रकृति संरक्षण और गुरु नानक देव जी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाया। उन्होंने बताया कि गुरु हरराय जी ने औषधीय पौधों और चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया और हमेशा सेवा, प्रेम और करुणा का संदेश दिया।इस मौके पर गुरमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, जसमीत सिंह, वरुण तनेजा, जीत मीत, घनश्याम सहगल, कृष्णा सहगल आदि मौजूद थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now