पीईईईओ की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा
सज्जनगढ़| ब्लॉक के सभी 38 पीईईओ के साथ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभा कक्ष में मंगलवार को मैराथन बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयदीप पुरोहित ने की।
बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सभी पीईईओ को आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत तय किए गए की परफॉर्मेंस इंडिकेटर के अनुरूप शत प्रतिशत कार्य करने और प्रत्येक पंचायत की प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
पुरोहित ने कहा एबीपी ब्लाक कार्यक्रम नीति आयोग द्वारा निर्धारित वह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है जिसमें देश के 500 जिलों में प्रत्येक जिले से चयनित एक ब्लाक अंतर्गत सज्जनगढ़ का चयन किया जाकर यह कार्यक्रम संचालित है । उन्होंने कहा इस प्रोजेक्ट के तहत शिक्षा विभाग के लिए निर्धारित किए गए मापदंड एवं दिए गए उद्देश्यों के तहत आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण होकर शत प्रतिशत विद्यार्थियों का नवी कक्षा में प्रवेश और दसवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों का शत प्रतिशत संख्या में 11वीं कक्षा में प्रवेश सुनिश्चित करना प्रत्येक पीईईओ का दायित्व है ।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की जिला, राज्य और केंद्रीय स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग होती है जिसमें हर माह हासिल किए गए पैरामीटर और इंडिकेटर के आधार पर रैंकिंग दी जाती है । पुरोहित ने कहा आगामी समय में बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन में विशेष ध्यान दिया जाकर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण्य परीक्षार्थियों की संख्या में भी बढ़ोतरी के पुरजोर प्रयास किया जाए।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम रूपजी बारिया ने मिड डे मील योजना अंतर्गत नियमित सूचना संप्रेषण, राज्य सरकार द्वारा निर्धारित राजसिम पोर्टल पर नियमित उपस्थिति और लाभान्वित विद्यार्थियों की संख्या निश्चित समय पर दर्ज किए जाने के निर्देश दिए । बारिया ने कहा प्रत्येक पीईईओ का दायित्व है कि वह प्रतिमाह की चार तारीख को मासिक प्रगति रिपोर्ट आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें । उन्होंने सप्ताह में एक बार मिष्टान के साथ ही राज्य सरकार द्वारा कृष्ण भोग के आयोजन को पूरे प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान ने एनईएस कार्यक्रम सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने, जन आधार प्रमाणीकरण में प्रगति, शाला दर्पण मॉड्यूल को नियमित अपडेट किए जाने सहित ब्लॉक में समग्र शैक्षिक विकास के लिए समन्वित और नियमित प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक में क्षेत्र प्रमुखों के केशव लाल बामनिया, बाबूलाल दांतला ,राकेश अमलियार, डॉक्टर बापूलाल दांतला और बीनू परमार ने अपने क्षेत्र में विभिन्न पैरामीटर पर हो रही प्रगति से अवगत कराया । बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए तैयार जिला स्तरीय कार्य योजना की जानकारी भी पीईईओ को दी गई और इस योजना के अनुरूप प्रभावी क्रियान्वयन से अवगत कराया।