जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में पुष्पा कँवर भाटी सर्वश्रेष्ठ


जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में पुष्पा कँवर भाटी सर्वश्रेष्ठ

जिला नोडल काॅलेज श्री प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा में ’राजस्थान मिशन 2030‘ के तहत राजस्थान को नंबर 1 प्रदेश बनाने के लिए जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मूलचन्द खटीक की अध्यक्षता में हुआ। प्रो. मूलचन्द खटीक ने सभी विद्यार्थियों को लेखन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान परिपे्रक्ष में लेखन का काफी महत्व होता है इससे व्यक्ति के ज्ञानचक्षु में वृद्धि होती है। कार्यक्रम संयोजक डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय ने निबंध प्रतियोगिता के परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता दिनांक 11.09.2023 को नोडल काॅलेज में दोपहर 12 बजे सेमिनार हाॅल में आयोजित होगी। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो. दिग्विजय सिंह राजकीय महाविद्यालय फूलियाकलां तथा प्रो. शंकर लाल चैधरी एवं प्रो. प्रियंका ढाका ने निबंध लेखनी के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि इससे व्याकरण में अशुद्धि होने की गुन्जाइश कम होती है। निबंध प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पुष्पा कँवर भाटी महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या विद्यापीठ, बी.एड. काॅलेज शाहपुरा रही। प्रतियोगिता मे सुजस काॅलेज बनेड़ा, ज्ञानदीप शिक्षक प्रशिक्षक महाविद्यालय जहाजपुर, राजकीय महाविद्यालय जहाजपुर, देवकन्या शिक्षक प्रशिक्षक महाविद्यालय जहाजपुर, महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या विद्यापीठ शाहपुरा , राजीवगांधी काॅलेज अमरवासी , राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा तथा जिला नोडल राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रो. विवेक भारद्वाज, प्रो. धर्मनारायण वेष्णव, डाॅ. रंजीत जगरिया, डाॅ. हंसराज सोनी, प्रो. तोरण सिंह , प्रो. दलवीर सिंह तथा विद्यार्थियों के साथ , प्रो.ज्योति रानी रिठोदिया, प्रो.ममता कोली, प्रो. गिरजेश कंवर शर्मा , प्रो. दुर्गेश शर्मा ,प्रो. रेहाना परवीन, सुरेश पेशवानी तथा हेमा माली उपस्थित रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now