गंगापुर सिटी |डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के राष्ट्रीय महामंत्री प्रशासनिक राहुल गोयल के नेतृत्व में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाएं गए राहुल गोयल ने बताया की गर्मी के मौसम में हर व्यक्ति को पक्षी प्रेमी बनना चाहिए गर्मी के मौसम में हर इंसान के मन में रहनी चाहिए परोपकार की भावना रहनी चाहिए इस अवसर पर आरएसएस के नगर के शारीरिक प्रमुख राकेश गुप्ता , आरएसएस के गोविंद आरएसएस के हंसराज वैष्णव , उमेश शर्मा , लाला शर्मा , संतोष , नवनीत शर्मा,लक्ष्मी शर्मा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे परिंदा नई मंडी , पोस्ट ऑफिस , खाटू श्याम मंदिर , गुलकंदी स्कूल आदि जगह लगाए||

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।