बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाएं


गंगापुर सिटी |डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के राष्ट्रीय महामंत्री प्रशासनिक राहुल गोयल के नेतृत्व में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाएं गए राहुल गोयल ने बताया की गर्मी के मौसम में हर व्यक्ति को पक्षी प्रेमी बनना चाहिए गर्मी के मौसम में हर इंसान के मन में रहनी चाहिए परोपकार की भावना रहनी चाहिए इस अवसर पर आरएसएस के नगर के शारीरिक प्रमुख राकेश गुप्ता , आरएसएस के गोविंद आरएसएस के हंसराज वैष्णव , उमेश शर्मा , लाला शर्मा , संतोष , नवनीत शर्मा,लक्ष्मी शर्मा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे परिंदा नई मंडी , पोस्ट ऑफिस , खाटू श्याम मंदिर , गुलकंदी स्कूल आदि जगह लगाए||

 


यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : सरसों की तूड़ी से होगा विद्यालय का भौतिक विकास
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now