पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने की सड़कों की कोर कटिंग
मुख्यमंत्री बजट में स्वीकृत शहरी क्षेत्र की सड़कों की
नदबई, 11 अक्टूबर। नदबई नगर पालिका जनप्रतिनिधियों की ओर से सड़क निर्माण कार्य में अनिमितता बरतने का मामला उठाने पर, पीडब्ल्यूडी विभाग क्वालिटी कंट्रोल अधीक्षण अभियंता अशोक वर्मा के नेतृत्व में, गठित टीम ने शहरी क्षेत्र में करीब आधा एक दर्जन सड़कों की जांच पडताल कर कोर कटिंग करते हुए जांच सैम्पल एकत्रित किए। विभागीय सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री बजट 2021-22 व 2022-23 में फर्म यादव कंस्ट्रक्शन ने शहरी क्षेत्र में करीब २० किलोमीटर की अलग-अलग सड़कों को निर्माण कराया। लेकिन, संबधित फर्म ने निर्धारित विभागीय मानकों की अनदेखी करते हुए महज औपचारिकता कर सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया। सड़कों की गुणवत्ता को लेकर 21 सितम्बर को नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार के नेतृत्व में, नगर पालिका जनप्रतिनिधियों ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देते हुए, सड़कों के निर्माण कार्यो के जांच कराने की मांग की। बाद में संभागीय आयुक्त के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता अशोक वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने शहरी क्षेत्र में अलग-अलग सड़कों पर कोर कटिंग कर करीब एक दर्जन जांच सैम्पल एकत्रित किए। प्रथम दृष्टया जांच पडताल दौरान संबधित फर्म यादव कंस्ट्रक्शन की भारी अनिमितता सामने आने से एक बार फिर विभागीय अधिकारी व संबधित फर्म की मिलीभगत खुलकर सामने आ गई।
इतना ही नहीं यादव कंट्रक्शन फर्म ने प्रधानमंत्री बजट् 2021-22 में स्वीकृत कस्बे के दो नालों में से एक नाले का निर्माण कार्य अभी तक शुरू ही नहीं कराया है। जबकि दूसरे नाले का कार्य मेहरमपुर रोड पर चल रहा है। वहीं बताया गया है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ओपी किराड द्वारा प्रधानमंत्री बजट 2021-22 – व 2023 का उपयोगिता प्रमाण जारी कर दीया बताया। जबकि कस्बे के गायत्री कॉलोनी में बनने वाले नाले का कार्य शुरू ही नहीं हुआ है। इस मामले में ऊपर से नीचे तक सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की भ्रष्टाचार की बू नजर आ रही है। अब देखना यह होगा कि ऐसे ठेकेदार के खिलाफ विभाग के अधिकारी कार्रवाई करते हैं या यूं ही कोर कटिंग करवा कर खाना पूर्ति कर दी जाएगी।