जिला कलक्टर ने शहरी क्षेत्र में निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
बस स्टेण्ड, पोखर सौन्दर्यीकरण, कचरा निस्तारण केन्द्र सहित अन्य विकास कार्यो का किया निरीक्षण
नदबई- 5 फरवरी। जिला कलक्टर डॉं अमित यादव ने बुधवार को नदबई शहरी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो का निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। वही, निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता रखते हुए निर्माण कार्यो को पूर्ण करने को कहा।
जिला कलक्टर ने कुण्डा पोखर व कुमरगढ़ा पोखर सौन्दर्यीकरण कार्य को लेकर चर्चा करते हुए समीपवर्ती लोगों की सुविधाओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने पोखर में जमा कूडे की सफाई करवाकर सही तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने स्थानीय अधिकारियों के साथ कुम्हेर रोड स्थित बस स्टेण्ड निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य में गुणवत्ता रखते हुए निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूर्ण करने व अनिमितता मिलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने गांव बुढवारी में प्रस्तावित कचरा निस्तारण केन्द्र व नंदी शाला जमीन का निरीक्षण करते हुए अधिशाषी अधिकारी को नंदी शाल की कागजी प्रक्रिया करने व कचरा निस्तारण केन्द्र के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरु कराने के निर्देश दिए। इस दौरन नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, एसडीएम गंगाधर मीणा सहायक अभियंता पवन गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता राजेश उपाध्याय मौजूद रहे।