ज्ञानमती महिला मंडल की त्रैमासिक मीटिंग व चुनाव संपन्न


भीलवाड़ा|ज्ञानमती महिला मंडल की त्रैमासिक मीटिंग में चुनाव संपन्न हुए जिसमें मंडल की संरक्षक पुष्पलता चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर गुणमाला चौधरी , महासचिव रानू चौधरी ,उपाध्यक्ष मंजू पटौदी , सहसचिव रचना कासलीवाल , कोषाध्यक्ष सुलोचना चौधरी , सांस्कृतिक मंत्री शशि चौधरी व सपना गोधा का चयन हुआ

कार्यकारिणी में अनीता छाबड़ा ,अनीता अजमेरा किरण चौधरी, टीटू चौधरी, संगीता चौधरी, सीमा चंदोरिया ,सरोज गोधा सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया
मंडल का आगे आने वाले समय में वृक्षारोपण, साधु साध्वियों की वेयावृत्ति ,चौका लगाना व अन्य सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने जैसे कार्य को पूरा करने का उद्देश्य रहेगा.


यह भी पढ़ें :  चारभुजा नाथ के 10 अवतार सोने चांदी जड़ित दर्शन होंगे धनतेरस से दीपावली तक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now