बारा, शंकरगढ़ नारीबारी व लालापुर क्षेत्र में ओवरलोडिंग का खेल जिम्मेदारों पर उठे सवाल


प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर बारा,शंकरगढ़, नारीबारी व लालापुर क्षेत्र में ओवरलोडिंग का खेल एक गंभीर मुद्दा है, जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। ओवरलोडिंग से सड़कों को नुकसान पहुंचता है, यातायात सुरक्षा खतरे में पड़ती है, और पर्यावरण पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जिले के यमुनानगर थाना क्षेत्र एक बार फिर सुर्खियों में है। सूत्र बताते हैं कि ओवरलोड वाहनों को सुरक्षित पार करने के बदले वसूली से जुड़ा है, जिसमें थाने में तैनात कुछ खाकी के मुख्य किरदार बनकर उभरे हैं। सूत्रों के मुताबिक या खाकी के किरदार रात्रि के अंधेरे में ओवरलोड ट्रकों को निकलवाने के लिए सेफ लोकेशन की जानकारी देते हैं और बदले में अच्छी खासी रकम वसूलते हैं। सूत्रों ने तो यहां तक बताया कि पूरा नेटवर्क बेहद सुनियोजित तरीके से काम करता है। जिसमें कुछ तथा कथित पत्रकार भी मोबाइल फोन के जरिए खाकी व ओवरलोड वाहन चालकों को रास्ता बताया जाता है की कहां पुलिस तैनात है, कहां से निकलना सुरक्षित है। वसूली की रकम ओवरलोड की मात्रा और ट्रक की क्षमता के हिसाब से तय होता है। अब सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या इस पूरे खेल से थाने के जिम्मेदार अधिकारी अनजान हैं या फिर मिली भगत में सब शामिल है? अब बड़ा सवाल-क्या इन थानों में ओवरलोडिंग के नाम पर हो रही वसूली पर रोक लगेगी? या फिर सिस्टम की चुप्पी इस भ्रष्ट खेल को और हवा देगी?
इस मुद्दे पर कुछ संभावित सवाल हैं

यह भी पढ़ें :  पुरुषोत्तम मास के तीसरे सोमवार पर बोल बम के जयकारे से गूंज उठा लालापुर मनकामेश्वर धाम

1. जिम्मेदार कौन है? – ओवरलोडिंग की जिम्मेदारी किसकी है? क्या यह ठेकेदारों की लापरवाही है या अधिकारियों की अनदेखी?
2. कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? – ओवरलोडिंग के खिलाफ कानून होने के बावजूद, कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?
3. सड़कों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी? – ओवरलोडिंग से सड़कों को होने वाले नुकसान को कैसे रोका जाएगा?
4. पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ेगा? – ओवरलोडिंग से पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ेगा और इसे कैसे कम किया जा सकता है?
इन सवालों के जवाब ढूंढने और ओवरलोडिंग के मुद्दे को हल करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और जनता को मिलकर काम करना होगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now