धूमधाम से मनाई राधा अष्टमी


सवाई माधोपुर 11 सितम्बर। राधा अष्टमी का पर्व विज्येश्वर धमार्थ ट्रस्ट शिव मंदिर बजरिया सवाई माधोपुर के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया गया।
ट्रस्ट अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि इस अवसर पर भगवान का अभिषेक किया गया नई पोशाक धारण कराई गई। इसके बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी व ट्रस्टीयों द्वारा पूजन किया गया। इसके बाद भजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें रोहित एंड पार्टी कमलेश जायसवाल रानू ज्योति दीपक आदि भजन कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुती दी गई। इस दौरान सैकड़ो महिलाओं ने भजनों का आनंद लिया। सांय 5 बजे भगवान की महाआरती की गई एवं कचोरी व बर्फी का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल एडवोकेट, मंत्री नाथूलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता, ट्रस्टी जगदीश गर्ग, ओमप्रकाश मित्तल, मुरारी लाल डूंगरी, रघुनंदन मथुरिया, देवेंद्र सिंह, हेमेंद्र शर्मा, कर्मचारी दिनेश गुर्जर, अनिल गौतम द्वारा विशेष सेवा की गई।
इसी प्रकार हाउसिंग बोर्ड सेक्टर एक में स्थित शीतला माता मन्दिर में महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किये गये।


यह भी पढ़ें :  विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now