कुमरगढ़ा मंदिर पर राधा कृष्ण मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा


नदबई | कस्बे में बाई पास रोड पर स्थित प्रसिद्ध कुमरगढ़ा हनुमान जी मंदिर पर बुधवार को राजेश उपाध्याय की ओर से राधा कृष्ण मूर्ति की विधि विधान व वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ आचार्य पंडित बृजेश लवानिया द्वारा मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। इससे पहले सुबह बैंड-बाजे के साथ बाजार में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जहां कलश यात्रा का बाजार में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जहां राधा कृष्ण मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हवन यज्ञ कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां भारी तादाद में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर नगेंद्र शर्मा, शिवशंकर उपाध्याय, भगवत उपाध्याय, देवेंद्र शर्मा, रामनिवास शर्मा, मुखिया उपाध्याय, विष्णु शर्मा, सतीश शर्मा आदि मौजूद रहे।

 


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा में आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष की स्थापित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now