गांव बढा में राधा-कृष्ण मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा


वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-यज्ञ भंडारे का हुआ आयोजन

नदबई-के गांव बढ़ा स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में श्री राधा-कृष्ण की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। आचार्य मनोज कृष्ण शास्त्री के सान्निध्य में प्राण प्रतिष्ठा की समस्त विधियां संपन्न कराई गईं। उन्होंने वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच भगवान राधा-कृष्ण की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा स्थापना कराई, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा। उपस्थित श्रद्धालु ‘राधे-राधे’ एवं ‘जय श्री कृष्ण’ के जयकारों से भाव-विभोर हो उठे।

इस अवसर पर रामदयाल प्रजापत एवं उनके परिवार द्वारा विधिवत हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें आचार्य द्वारा आहुतियां दिलवा कर विशेष पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई। यज्ञ के माध्यम से गांव और क्षेत्र के सुख-शांति व समृद्धि की कामना की गई। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी का आनंद लिया। इस पावन अवसर पर विजय प्रजापत, रामदयाल प्रजापत, शुभम लवानिया, लाल सिंह, निर्भय सिंह सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  खूंटड़िया स्कूल में धूमधाम से मनाई होली
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now