फागोउत्सव के दौरान राधा कृष्ण ने खेली फूलों व रंगों से होली


राधा कृष्ण ने खेली फूलों- रंगों संग होली

सवाई माधोपुर। सोमवार रात्रि को निकटवर्ती ग्राम कुस्तला स्थित छतरी वाले बालाजी प्रांगण में एकादशी के अवसर पर भव्य भजन संध्या फागोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमे आयोजन से जुड़े खेमराज पंचोली ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ नरेश शर्मा ने गणेश गणपति वंदना के साथ किया। इसके बाद सुरेंद्र शर्मा ने रंग मत डाले रे सांवरिया मारो गुजर मारे रे, नैना नीचा करले श्याम से मिलावे, बाबा नंद के द्वार मची होली भजन सुनाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। इसके बाद नरेंद्र शर्मा ने बाबा श्याम के दरबार मची होली शंकर साहू ने होली के एक से बढ़कर एक गीत सुनाए। इस अवसर पर कुस्तला के अलावा सवाई माधोपुर से भी भक्तजन पहुंचे। कार्यक्रम में राधा कृष्ण की सजीव झांकी सजाई गई तथा राधा कृष्ण ने फूलों से होली खेली। कार्यक्रम में उपस्थित महिला एवं पुरुषों ने फागोत्सव उत्सव में संपूर्ण रात्रि आनंद लिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now