नदबई|क्षेत्र के बीच का पाड़ा स्थित श्री सीताराम मंदिर में सोमवार को धार्मिक वातावरण में भगवान राधा रानी और भगवान कार्तिकेय की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत रूप से संपन्न हुई। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तिभाव, श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ हुआ, जिसे आचार्य मनोज कृष्ण शास्त्री ने संपन्न कराया। आचार्य शास्त्री ने धर्मशास्त्रों के अनुसार मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठित करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को धर्म, आस्था और भगवान के प्रति समर्पण का महत्व समझाया।
मूर्ति स्थापना के उपरांत मंदिर प्रांगण में भव्य भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां कीर्तन मंडलियों द्वारा प्रस्तुत राधा रानी के मधुर भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे और कई श्रद्धालु भजनों पर झूमते हुए नृत्य भी करते नजर आए। पूरा वातावरण “राधे-राधे” के जयकारों से गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
इस मौके पर हरीश कटारा, सतीश चंद्र, रमेश चंद्र, दिनेश चंद्र, लक्ष्मी नारायण, गोपाल राम और सीताराम प्रमुख रूप से शामिल रहे।