बांकरा में बंगाली के यंहा पर छापा


शाहपुरा|मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा डॉ घनश्याम चावला के निर्देश पर बनाई गई कमेटी ने आज बांकरा गाँव में बंगाली क्लिनिक की शिकायत पर मनीष कुमार ड्रग कंट्रोलर अधिकारी भीलवाड़ा डॉ अशोक जाट बीसीएमओ जहाज़पुर , डॉ युवराज सिंह चिकित्सा अधिकारी CHC शक़्करगढ़ , की टीम ने मौका परचा बनाया. झोला छाप बंगाली राज दुकान बंद कर मौक़े से फरार पाया गया ।


यह भी पढ़ें :  विप्र फाउंडेशन तलवाड़ा द्वारा दो अखाड़ों को राशि 1100रु प्रत्येक को दी गई
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now