NPS के विरोध में रेल कर्मियों ने निकाली बाइक रैली, केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Support us By Sharing

NPS के विरोध में रेल कर्मियों ने निकाली बाइक रैली, केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

बयाना, 22 अगस्त। न्यू पेंशन स्कीम (NPS) के विरोध में मंगलवार को रेलकर्मियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए बाइक रैली निकाली। इस विरोध प्रदर्शन के लिए रेल कर्मचारियों के संगठन ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन ने देशव्यापी आव्हान किया था। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से रेलकर्मी न्यू पेंशन स्कीम को हटाकर पुरानी पेंशन स्कीम ओपीएस की बहाली की मांग कर रहे हैं।
शाखा सचिव हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन के बाद बाइक रैली निकाली गई। जो यूनियन कार्यालय से शुरू होकर स्टेशन बजरिया, स्टेशन एरिया, रेलवे पार्क कॉलोनी, लोको कॉलोनी, ट्रैफिक कॉलोनी, टीआरडी कॉलोनी होते हुए निकली। रैली के समापन पर यूनियन कार्यालय पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों से रेलकर्मियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा की नई पेंशन स्कीम से रिटायरमेंट के बाद वृद्धावस्था में रेलकर्मियों को भारी आर्थिक नुकसान होगा। रेलकर्मी अपना जीवन यापन नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे को निजी हाथों में देकर कर्मचारियों का शोषण करना चाहती है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान शाखा सचिव हेमेन्द्र शर्मा, सहसचिव भरतलाल मीना, नरेन्द्र, बच्चू, राधे, बबलू, दिनेश, शिवपाल, भरतलाल, रोहिताश, लोचन, जग्गो, मनोज, मुकेश भील, मुरारी आदि कई रेलवे कर्मचारी और यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!