सवाई माधोपुर। वतन फाउंडेशन महिला विंग सदस्य रूमानाज हुसैन ने रेल्वे स्टेशन के एक नंबर प्लेट फार्म पर मिले रूपयो से भरे पर्स को लोटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। रूमा नाज जो की सवाई माधोपुर के रेल्वे स्टेशन कर्मचारी हे वह अपनी ड्यूटी पूरी होने के बाद अपने निवास की ओर आ रही थी तब ही अचानक रूमानाज को रेलवे स्टेशन के 1 नंबर प्लेट फार्म पर एक पर्स पड़ा हुआ मिला।जिसको रेल्वे कर्मचारी रूमा नाज ने उठाया और आसपास देखा लेकिन वहा कोई नही था।जिसके बाद रूमानाज ने पर्स को चेक किया तो उसमे 3500 रुपए नगद,एक एटीएम,क्रेडिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कई दस्तावेज थे, ड्राइविंग लाइसेंस से पता चला पीयूष जैन का नाम आ रहा है वह दोबारा ड्यूटी पर जाकर कोटा से इंक्वारी करी की कोई यात्री पीयूष जैन का सफर कर रहा है क्या बड़ी मस्कत के बाद में पर्स मालिक का मोबाइल नंबर मिला जो नंबर मिलने के बाद तुरंत रूमा नाज ने मोबाइल पर फोन किया तो वह पर्स दिल्ली निवासी पियूष जैन का था। पर्स मालिक पियूष जैन कोटा किसी आयोजन में शामिल होकर दिल्ली की ओर जा रहे थे सवाई माधोपुर उतरने पर उनका पर्स गिर गया इसी बीच रेलवे कर्मचारी रूमा नाज को मिला।जिसको सूचना देकर रूमा नाज ने अपनी ईमानदारी का परिचय दिया और पर्स मालिक पियूष जैन को उनके कीमती दस्तावेज और रुपए लोटाकर ईमानदारी दिखाई।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।