सवाई माधोपुर 25 सितम्बर। पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद (पीएमआरकेपी) के महामंत्री शिशिर रिछारिया ने लाइन बॉक्स बंद करने के आदेश का मजबूती से विरोध रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष दर्ज कराया।
शिशिर रिछारिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के कोटा मंडल में सवाई माधोपुर आगमन पर अवगत कराया की लोको रनिंग एवं ट्रेन मैनेजर को दी जाने वाली लाइन बॉक्स की सुविधा ज़ारी रखी जाए। लोको रनिंग स्टाफ एवं ट्रैन मैनेजर को ड्यूटी के दौरान संरक्षा से सम्बंधित सामग्री को एकत्रित कर चलने हेतु प्रत्येक कर्मचारी को लाइन बॉक्स आवंटित किये जाते हैं। प्रशासन द्वारा यह लाइन बॉक्स की सुविधा बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस संरक्षण सामग्री का भार इतना अधिक होता है कि इसे सामान्य रेलकर्मी द्वारा अकेले उठा पाना अत्यंत कठिन होता है। प्रशासन द्वारा लाइन बॉक्स बंद करने के निर्णय के बाद यह सामग्री कर्मचारी को स्वयं अपने बैग में ढोनी पड़ेगी। स्पष्ट रूप से यह निर्णय अनुचित एवं अमानवीय है। इस निर्णय पर तत्काल रोक लगाई जाए।
इसके साथ ही विभिन्न मांगों का ज्ञापन रेल मंत्री को सौंपा गया जिसके माध्यम से एलडीसीई सभी के लिए खुली हो, रनिंग कर्मचारियों को 16$30 रेस्ट प्रणाली लागू करना तथा 72 घंटे की ड्यूटी पर रोक लगाना, लोको रनिंग स्टाफ एवं ट्रैन मैनेजर को प्रति किलोमीटर दिए जाने वाले भत्ते में ठीक उसी प्रकार वृद्धि की जाए जिस प्रकार 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता हो जाने के पश्चात अन्य सभी भत्तों जैसे कि आवास भत्ता, यात्रा भत्ते आदि में वृद्धि की गई है। ललितपुर-खजुराहो रेलवे लाइन का क्षेत्राधिकार पश्चिम मध्य रेलवे को सुपुर्द किया जाए। 2004 से पहले एसीटी अप्रेंटिस को ओपीएस में शामिल किया जाए। संकेत एवं दूरसंचार विभाग में शिफ्ट ड्यूटी रोस्टर लागू किया जाए। इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को रक्षक डिवाइस उपलब्ध कराई जाए। डब्ल्यू आर एस कोटा में 4 पंच की जगह सिर्फ 2 इन/आउट के पंच रखे जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ से बृजेश शर्मा, कोटा मंडल अध्यक्ष चंद्रभान मीणा, मंडल सचिव दिनेश शर्मा, डब्ल्यू आर एस कोटा अध्यक्ष राजेश मीणा (खेडिया), सचिव रामवीर सिंह, एडमिन शाखा से प्रीतम फौजदार, भवानीमंडी अजय कुमार, रोहित अवस्थी, आरकेटीए से संजीव प्रजापति उपस्थित रहे।