शीतल शरबत पिलाकर रेल यात्रियों का किया स्वागत

Support us By Sharing

समाजसेवी महेश पट्टी वालों ने कहा कि प्यासे को जल पिलाने से मिलता है मन को सुकून

गंगापुर सिटी 18 जून।दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा चलाई जा रही रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के लिए निशुल्क जलसेवा के दौरान शाम को आने वाली गाड़ियों से गंगापुर प्लेटफार्म पर उतरने वाले सभी रेल यात्रियों का स्वागत जल सेवकों ने बड़े ही मनुहार के साथ शीतल शरबत पिलाकर किया। छोटे-छोटे बालक बालिकाएं जल सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं शीतल शर्वत के गिलास थामें
प्लेटफार्म पर खड़े होकर वहां से गुजरने वाले रेल यात्रियों शीतल शर्वत पीने के लिए बड़े आदर के साथ मनुहार करते नजर आए ।यात्री भी अपने आप को शरबत पीने से रोक नहीं पाए और उन्हें अपना आशीष दिया। उल्लेखनीय है कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा रेलवे स्टेशन पर लगातार रेल यात्रियों के लिए संध्याकालीन जलसेवा चल रही है जिसमें ग्रुप से जुड़े हुए दर्जनों जलसेवक जिनमें महिलाएं बच्चे युवा शामिल है स्टेशन पर आकर यात्रियों के लिए जल सेवा करते हैं। गत दिवस जल सेवा में शहर के समाजसेवी महेश गुप्ता पट्टी वालों ने आकर अपने हाथों से रेल यात्रियों को जल पिलाकर जल सेवा में सहयोग किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जल सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्यासी व्यक्ति को पिलाने के बाद मन को बहुत सुकून मिलता है। उन्होंने जल सेवा कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके इस सेवा कार्य के कारण आज गंगापुर सिटी का नाम सब जगह रोशन हो रहा है इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर जल सैवा के अतिथि समाजसेवी महेश गुप्ता पट्टी वालों का एवं ग्रुप के सदस्य रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर अनिल -भावना जैन का 15 दिवसीय अमेरिका यात्रा से वापसी पर एवं चिराग श्वेता जैन को शादी की सालगिरह के अवसर पर ग्रुप पदाधिकारियों ने तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष सुमेर शशि जैन सुभाष जैन धर्मेंद्र पांड्या जल सेवा संयोजक नरेंद्र जैन नृपत्या , सतीश जैन पांड्या राजेश गंगवाल अंजना गंगवाल वीरेंद्र रेनू आर्य मुकेश मंजू गुप्ता विनोद पूजा खंडेलवाल वासुदेव बंसल मयंक कुलदीप प्रवीण सुनीता जैन अभिनंदन जैन महेश जैन सहित बड़ी संख्या में जल सेवक उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!