रेलवे पेंशनर्स यूनियन मान्यता के चुनाव में लाल झंडे की एम्पलाइज यूनियन यूनियन को करेगी समर्थ


गंगापुर सिटी 10 नवंबर । रेलवे में आगामी 4,5, व 6 दिसंबर को कर्मचारी संगठनों की मान्यता के लिए होने वाले चुनाव में रेलवे पेंशनर्स यूनियन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन से सलंग्न वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन को समर्थन करेगी और इसके प्रचार प्रसार में तन मन धन से सहयोग करेगी। आज यूनियन कार्यालय में रेलवे निवृत कर्मचारियों की मीटिंग रेलवे पेंशनर्स यूनियन के तत्वावधान में आयोजित की गई। इस अवसर पर उपस्थित सेवानिवृत रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने कहा कि ऑल इंडिया रेल्वेमेंस फेडरेशन एवं बेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने हमेशा रेल कर्मचारियों के सम्मान को बढ़ाने का काम किया है ।आज रेल कर्मचारीयो के सामाजिक स्तर आर्थिक स्तर में उन्नति हुई है तो उसके पीछे इसी संगठन का संघर्ष है। जैन ने कहा कि लार्जेस्ट स्कीम के माध्यम से आज हजारों की संख्या में रेल कर्मचारियों के बच्चों को नौकरी मिलने का काम हुआ ।इसी संगठन के कारण रेलवे में वेतन आयोग आए हैं जिससे रेल कर्मचारी का सामाजिक स्तर बढ़ने का काम हुआ ।जैन ने इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्र स्वावलंबी प्रजातांत्रिक विचारधारा में विश्वास रखने वाला यह कर्मचारी संगठन रेल कर्मचारियों के लिए 24 घंटे सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में संघर्ष के लिए तत्पर रहता है। आगामी मान्यता के चुनाव में जैन ने सभी सेवानिवृत कर्मचारियों से अधिक से अधिक मतदान यूनियन के पक्ष में करवाने का आह्वान किया। इस अवसर पर रेलवे पेंशनर्स यूनियन के अध्यक्ष याकूब खान वरिष्ठ नेता चौखे लाल वर्मा बाबूलाल महावर आर एम तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि रेलवे पेंशनर्स यूनियन का पूरा सहयोग इस चुनाव में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के पक्ष में रहेगा क्योंकि इस ही संगठन ने रेलवे कर्मचारियों के सम्मान के लिए संघर्ष किया है आज यूनियन के सम्मान का प्रश्न है हम तन मन से पूरी तरह ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं यूनियन के साथ है इस अवसर पर रेलवे पेंशनर्स यूनियन पृथ्वीराज सिंह गिर्राज प्रसाद ओम प्रकाश शर्मा जेपी शर्मा केके शर्मा अशोक शर्मा रामस्वरूप रतनलाल आर के मीणा राधेश्याम झा सहित सैकड़ो की संख्या में सेवानिवृत्ति रेलकर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : आदर्श विद्या मन्दिर की बालिकाओं ने लहराया परचम


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now