रेलवे पुलिस ने ट्रेन में कार्रवाई कर 18 बोतल अवैध शराब पकड़ी, मामला दर्ज


रेलवे पुलिस ने ट्रेन में कार्रवाई कर 18 बोतल अवैध शराब पकड़ी, मामला दर्ज

बयाना 22 नवम्बर। बयाना में रेलवे पुलिस ने आज सुबह एक यात्री ट्रेन में छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब से भरा एक बैग बरामद किया है। जिसमें 18 बोतल अंग्रेजी शराब मिली बताई है। यह कार्रवाई कोटा से आई आर पी एफ की विजिलेंस टीम के नेतृत्व में बयाना की आरपीएफ व जीआरपी पुलिस की ओर से की गई।
जीआरपी पुलिस चौकी प्रभारी केशव चौधरी ने बताया कि पकड़ी गई शराब को लेकर जीआरपी थाना गंगापुर सिटी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरपीएफ चौकी प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अमृतसर मुंबई फ्रंटियर मेल ट्रेन के जनरल कोच में यह कार्रवाई की गई जिसमें एक बैग की तलाशी लिए जाने पर उसमें 18 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। यह बैग लावारिस अवस्था में मिला। ट्रेन यात्रियों से पूछताछ के बाद भी यह पता नहीं लग सका कि यह बैग किसका है। आपको बता दें रेलवे पुलिस की ओर से यात्री ट्रेनों में पिछले एक माह में ऐसी तीसरी बड़ी कार्यवाही बताई गई है और यह तीनों ही कार्यवाही रेलवे पुलिस की कोटा विजिलेंस की सूचना व उसी के नेतृत्व में की गई थी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now