सवाई माधोपुर 21 जून। जिला मुख्यालय सहित जिले के कई क्षेत्रों में शुक्रक्रार दोपहर बाद हुई बारिश ने आम लोगों को गर्मी से राहत दिलाई।
लगतार चल रही भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार को प्रातः योग दिवस पर हल्की बौछारों ने मौसम को सुहावना बना दिया। लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी भी बढ़ने लगी। दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली। पहले तेज हवाओं ने मौसम को खुशनुमा बनाया और बाद में छाये काले बादलों ने करीब एक घंटे से अधिक समय तक हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली। इस बारिश से एक ओर जहाँँलोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं किसानों को भी खेती के कार्यों की तरफ मोड़ दिया।
लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी में जहाँँलोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है तो अब लोगों को बारिश से ही उम्मीद है।
वहीं नालों की सफाई नहीं होने से लोगों को बारिश में आने वाली परेशानी का डर भी सता रहा है।