आकर्षण का केन्द्र बनी रेनबो ऑफ बटरफ्लाई एकल चित्र प्रदर्शनी


तितलियो की कलात्मक कलाकृतियां दर्शको को लुभा रही

भीलवाडा। आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा एवं गुजरात स्टेट ललित कला अकादमी के सहयोग से आयोजित वड़ोदरा के प्रसिद्ध चित्रकार परमेन्द्र गज्जर ’’परम’’ की दिनांक 19 से 23 अक्टूबर 2024 तक चल रही एकल चित्र प्रदर्शनी दर्शको को खूब पसन्द आ रही है। संस्थान के सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि परमेन्द्र द्वारा निर्मित प्रकृति की मनोरम कलाकृतियों में तितली (बटरफ्लाई) की सुन्दर-सुन्दर रंग-बिरंगी कलाकृतियों को देखने रविवार को काफी कलाप्रेमी पहुॅचे। साथ ही परमेन्द्र द्वारा निर्मित बटरफ्लाई की पेन माध्यम में बनी कलाकृतियों को दर्शक खूब पसन्द कर रहे है। तितली का पर्यावरण संरक्षण में महत्व बताते हुए कहा कि ईश्वर द्वारा निर्मित तितली की सरंचना कलाकारो व बच्चों को हमेशा आकर्षित करती रही है। इसी से प्रेरणा लेकर इन सभी कलाकृतियों का निर्माण किया गया है। यह कला प्रदर्शनी 23 अक्टूबर 24 तक प्रातः 11 बजे से सांय 8 बजे तक वकील कोलोनी स्थिति आकृति आर्ट गेलेरी में दर्शको के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।


यह भी पढ़ें :  संभागीय आयुक्त भरतपुर ने जिला कलेक्टर कार्यालय में लोक सभा 2024 के संबंध में की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now