श्रद्वालुओं ने बैण्ड-बाजे के बीच पुष्पवर्षा कर महामण्डलेश्वर का किया स्वागत
निजी विद्यालय में चित्रकूट तुलसीपीठ उत्तराधिकारी रामचंद्रदास महाराज भी हुए शामिल
नदबई।पंच हरिव्यासी र्निमोही अखाड़ा महामण्डलेश्वर गोपीकृष्ण दास व चित्रकूट तुलसीपीठ उत्तराधिकारी आचाार्य रामचंद्रदास महाराज का नदबई-कुम्हेर रोड बाईपास के समीप निजी विद्यालय में मंगल पदार्पण हुआ। जहां निजी विद्यालय प्रबंधक सतीशचंद शर्मा के नेतृत्व में शिक्षक, विद्यार्थी व श्रद्वालुओं ने बैण्ड-बाजे के बीच पुष्पवर्षा करते हुए महामण्डलेश्वर व चित्रकूट तुलसीपीठ उत्तराधिकारी का अभिनंदन किया। बाद में महामण्डलेश्वर गोपीकृष्णदास महाराज ने विद्यार्थियों को सनातन संस्कृति अपनाने व जीवन में सद्मार्ग पर चलने को कहा। वही, तुलसीपीठ उत्तराधिकारी ने जरुरतमंद लोगों की सेवा करने का आहृवान किया। इस दौरान नरेश चंद शर्मा, रमेशचंद गुप्ता, योगेश त्यागी, भूपेन्द्र कटारा, सतवीर अवस्थी, डॉँ विनोद कुमार, चन्द्रभान गौतम, लालसिंह आदि मौजूद रहे।