सदस्यता अभियान चलाकर संगठन की मजबूती पर दिया बल
राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक चौथ का बरवाड़ा के पदाधिकारीयों व सदस्यों की बैठक का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज की अध्यक्षता में महात्मा ज्योति राव फुले सीनियर सैकंडरी स्कूल चौथ का बरवाड़ा में हुआ। प्रदेश मंत्री कन्हैया लाल सैनी ने सदस्यता अभियान के अंतर्गत नए सदस्यों को जोड़ने व सेवा में आए नवीन कार्मिकों से संपर्क कर उन्हें संघ से जोड़ कर नवीन सदस्य बनाकर संघ को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अब्दुल वसीम ने शिक्षा विभाग की ओर से पिछले चार शैक्षिक सत्रों से तृतीय श्रेणी से वरिष्ठ अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता, वाइस प्रिंसिपल से प्रिंसिपल, डीईओ पदों पर डीपीसी करने व डीपीसी में बाधक बन रहे नियमों में संशोधन कर न्यायालय प्रकरणों का निस्तारण होने तक न्यायालय के अधीन जल्द वरिष्ठ अध्यापक , व्याख्याता, वाइस प्रिंसिपल, प्रिंसिपल, डीईओ पदों पर कई सालों से रुकी हुई डीपीसी एक साथ कराकर शिक्षक तथा शिक्षा अधिकारी वर्ग को पदोन्नति दिलाने, राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजकर शिक्षा विभाग में जल्द पारदर्शी स्थानांतरण नीति लागू कर तृतीय श्रेणी शिक्षकों सहित सभी कैडर के स्थानांतरण शुरू करने, चिकित्सा विभाग की तरह ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षक कर्मचारियों को 10 फीसदी विशेष ग्रामीण भत्ता दिलाए जाने, प्रदेश भर में वर्ष 2005 से 2008 के मध्य शिक्षा विभाग में नियुक्त प्रबोधक एवं आरपीएससी से तृतीय वेतन श्रंखला में लगे शिक्षकों को 11170 मूल वेतन पर गलत निर्धारित कर लंबे समय से चली आ रही वेतन विसंगति दूर कर 12900 रुपए मूल वेतन निर्धारित कराकर पे रिवाइज कराने, क्रमोन्नत किए गए उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महात्मा गांधी रूपांतरित विद्यालयों के एक साल से अधिशेष चल रहे 20 हजार से अधिक शिक्षक कार्मिकों की काउंसलिंग के माध्यम से नियमानुसार प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में समायोजन कराने, वाइस प्रिंसिपल के 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती से भरने के प्रावधान लागू कराये जाने, कक्षा 1 में प्रवेश की आयु 5 वर्ष यथावत रखने, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक का पद सृजित कर तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक को पदोन्नत करने की मांग की है। प्रदेश संयुक्त महामंत्री गिर्राज वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की सदस्यता अभियान के दौरान ब्लॉक के शिक्षकों की समस्या जानकर जल्द ही सीबीईओ चौथ का बरवाड़ा से वार्ता कर समस्या का निस्तारण करवाया जाएगा। जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने कहा की जिले के राजकीय विद्यालय में पदस्थापित तृतीय श्रेणी शिक्षकों का परिवीक्षा काल पूरा हो गया है उनका जल्द स्थायीकरण किया जाए इस संबंध में जल्द जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक से वार्ता की जाएगी। बैठक में प्रदेश सलाहकार हरिशंकर गुर्जर, ब्लॉक प्रवक्ता मोहसिन खान, ब्लॉक मंत्री पिंकेश बैरागी, पंचायत शिक्षक प्रतिनिधि मानसिंह मीणा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.