राजन विशाल ने किया अल्पसंख्यक मामलात विभाग के शासन सचिव पद का कार्यभार ग्रहण


राजन विशाल ने किया अल्पसंख्यक मामलात विभाग के शासन सचिव पद का कार्यभार ग्रहण

जयपुर, 12 जनवरी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री राजन विशाल ने शुक्रवार को शासन सचिवालय में अल्पसंख्यक मामलात विभाग के शासन सचिव पद का कार्यभार ग्रहण किया।

शासन सचिव श्री विशाल ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार के मंशानुरूप विकास कार्य करें। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों में बेहतर शिक्षा स्तर व रोज़गार पर ध्यान दें। साथ ही,उन्होंने अधिकारियों को नवाचारों पर अपडेट रहने को भी कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे नवाचारों को राज्य की आवश्यकता को ध्यान में रखकर अपनाएं जिससे की इसका फायदा पात्र लोगों को मिल सके।

इस दौरान अल्पसंख्यक मामलात विभाग के आधिकारियों ने श्री विशाल को विभाग द्वारा की जा रही महत्वपूर्ण गतिविधियों की जानकारी दी।  इस अवसर पर अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now