राजन विशाल ने किया अल्पसंख्यक मामलात विभाग के शासन सचिव पद का कार्यभार ग्रहण
जयपुर, 12 जनवरी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री राजन विशाल ने शुक्रवार को शासन सचिवालय में अल्पसंख्यक मामलात विभाग के शासन सचिव पद का कार्यभार ग्रहण किया।
शासन सचिव श्री विशाल ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार के मंशानुरूप विकास कार्य करें। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों में बेहतर शिक्षा स्तर व रोज़गार पर ध्यान दें। साथ ही,उन्होंने अधिकारियों को नवाचारों पर अपडेट रहने को भी कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे नवाचारों को राज्य की आवश्यकता को ध्यान में रखकर अपनाएं जिससे की इसका फायदा पात्र लोगों को मिल सके।
इस दौरान अल्पसंख्यक मामलात विभाग के आधिकारियों ने श्री विशाल को विभाग द्वारा की जा रही महत्वपूर्ण गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।