राजस्थान में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम 4 अक्टूबर के बाद घोषित होने की संभावना
राजस्थान में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम 4 अक्टूबर के बाद घोषित होने की संभावना है। इस मामले में केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से इसकी घोषणा होने के साथ ही राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। राज्य निर्वाचन विभाग ने इसके मद्देनज़र अपनी तैयारीयों में तेजी लाना शुरू कर दिया है। इससे पहले 4 अक्टूबर को चुनाव के लिए अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन का दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से वोटर लिस्ट को अंतिम रूप देने और नए मतदान केंद्र सहित अन्य चुनावी तैयारीयों को पूरा किया जा रहा है। अधिसूचना अलग-अलग दिन जारी होगी। केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से राजस्थान सहित पांच राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में भी चुनाव कराए जाएंगे और इन सब की घोषणा एक साथ ही कराई जाएगी। हालांकि चुनाव के लिए मतदान नामांकन की अधिसूचना अलग-अलग दिन होगी। मतगणना के साथ ही नतीजे सभी राज्यों के एक ही दिन आएंगे।