Rajasthan Blast : जयपुर-अजमेर हाइवे पर हुए ब्लॉस्ट के बाद, डाइवर्ट रूट पर कई किमी तक ट्रैफिक जाम, भूखे प्यासे लोगों की स्थानीय कर रहे मदद


Rajasthan : राजस्थान की राजधानी जयपुर में जयपुर अजमेर हाइवे पर भांकरोटा पेट्रोल पंप के पास हुए 18 टन एलपीजी से भरे गैस टैंकर को दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी थी. जिसके बाद हुए ब्लास्ट में कई लोग जिंदा जल गए. भांकरोटा में हुए अग्निकांड के बाद ट्रैफिक डायवर्जन के चलते हाईवे पर जगह-जगह जाम लग गया है. रोड नंबर 14 पर जाम में कई लोग भूखे–प्यासे ट्रक ड्राइवरों को खाने दे रहे हैं. स्थानीय लोग और ट्रांसपोर्टर इन लोगों की मदद कर रहे हैं. आपको बता दें कि हाइवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा है।

इस जाम में सिर्फ ट्रक ही नहीं बल्कि कई गाड़ियां फंसी है, लेकिन इन लोगों के खाने पीने के लिए कोई व्यवस्था अभी तक नहीं हो सकी है. कुछ स्थानीय लोग जरूर आगे आए हैं लेकिन जाम में फंसे लोगों की तादात देखें तो ये मदद नाकाफी है. आपको बता दें जयपुर अजमेर हाइवे पर पेट्रोल पंप के पास हुए इस अग्निकांड में अब तक 8 लोगों की मौत की खबर है।

हादसे में 15 मरीज गंभीर रूप से झुलसे हैं. जो करीब 50 फीसदी से भी ज्यादा झुलसी हालत में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं. कुल 43 मरीज अभी तक अस्पताल में लाए गये हैं. अग्निकांड के बाद सीएम ने घोषणा की है कि सीएनजी टैंकर ब्लास्ट घटना की विस्तृत जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  भाजपाइयों द्वारा प्रदेश बजट को गंगापुर सिटी के लिए अनेकों सौगात देने वाला ऐतिहासिक बजट बताया गया

मुख्यमंत्री ने इस घटना को बहुत दुखद और चिंताजनक बताया है. जयपुर पुलिस ने घायलों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं – 9166347551, 8764688431 और 7300363636. एडिशनल पुलिस कमिश्नर योगेश दाधीच ने बताया कि इन नंबरों पर संपर्क कर घायलों के बारे में जानकारी ली जा सकती है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now