Rajasthan Budget 2025: बजट में शिक्षा और रोजगार के लिए बड़े ऐलान, राजस्थान में आएगी नौकरियों की बहार


राजस्थान में आएगी नौकरियों की बहार, दिया कुमारी ने बजट में किए शिक्षा और रोजगार के लिए बड़े ऐलान

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान में भजनलाल सरकार के दूसरे पूर्ण बजट में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राज्य में बंपर सरकारी भर्तियों का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि सरकार अगले 1 साल में 1.25 सरकारी पदों पर युवाओं की भर्ती करेगी।

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार (19 फरवरी 2025) को भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। इस बजट में शिक्षा और रोजगार सेक्टर के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं हुईं हैं। दिया कुमारी ने अपने बजट भाषण में अगले एक साल के अंदर राज्य में 1.25 लाख सरकारी पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। साथ ही प्राइवेट सेक्टर में भी 1.50 लाख पदों पर भर्ती निकलेगी। इसके अलावा राज्य में पुलिस विभाग में भी अगले एक साल में भर्ती आएगी।

दिया कुमारी ने बजट भाषण में रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र के लिए क्या-क्या ऐलान किए.?

सरकार ने बजट में 50 हजार युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देने का ऐलान किया है। कोटा में विश्वकर्मा कौशल प्रशिक्षण केन्द्र बनेगा जिसके लिए सरकार 150 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

दिया कुमारी ने बजट में सभी कॉलेजों में नई किरण नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए जाने का भी ऐलान किया है। इसके अलावा अलवर, बीकानेर और अजमेर में डिजिटल प्लेनेटोरियम स्थापित होंगे। कोटा, सीकर, जोधपुर और जयपुर में युवा साथी केंद्र स्थापित किए जाएंगे। सरकार ने यह कदम युवाओं में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति रोकने के लिए उठाया है।

1.25 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की घोषणा होगी। 25 हजार महिला एवं एससी-एसटी उद्यमियों के लिए विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना लाई जाएगी। इस योजना में दो करोड़ रुपये के ऋण पर आठ प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी योजना के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।

स्टार्टअप्स के लिए सरकार 750 से अधिक स्टार्टअप्स को आईस्टॉप से फंडिंग करेगी। अगले साल 50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से एक लाख 50 हजार पदों पर निजी कंपनियों में भर्तियां होंगी। सरकार 100 वेटनरी डॉक्टर और 1000 वेटनरी इंस्पेक्टर की भर्ती करेगी। पशु बीमा योजना में पशुओं की संख्या को दोगुना करने की घोषणा। कई स्कूलों, कॉलोजों में सीट बढ़ाई जाएंगी। 1500 स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब बनेगी। भरतपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर के साइंस सेंटर में इनोवेशन हब की स्थापना होगी।

यह भी पढ़ें :  हरियाली अमावस्या पर मेवाड़ प्रजापत नवयुवक मंडल द्वारा हरा चारा किया वितरण

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान के बजट में सड़क, पानी से बिजली तक कई तोहफे

राजस्‍थान सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर दिया है। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी विधानसभा ने भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। दिया कुमारी ने मुफ्त बिजली, सड़कों और सरकारी नौकरियों को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। बुजुर्गों, विधवा और दिव्यांगजनों के पेंशन को बढ़ाकर 1250 रुपए मासिक कर दिया गया है। जयपुर में मेट्रो के विकास की भी घोषणा की गई है।

वित्त मंत्र दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में 1.25 लाख घरों तक गैस पाइप लाइन पहुंचाई जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि राजस्थान व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी लाई जाएगी। क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी के लिए 900 करोड़ का प्रवाधान। गोबर गैस प्लांट के लिए सबस्टिटी दी जाएदी। कृषि विकास योजना के लिए 1350 करोड़ रुपए के काम कराए जेंगे। 75 हजार किसानों को तारबंदी के लिए अनुदान दिया जाएगा। इस साल मुख्यमंत्री जी ने किसानों के हित में पीएम किसान की राशि में वृद्धि की थी, अगले साल से इसे और बढ़ाकर 9 हजार रुपए प्रतिवर्ष करने की घोषणा करती हूं।

महिलाओं के लिए क्या 

लखपति दीदी की श्रेणी में आने वाली स्वंय सहायता समूहों के सदस्यों को 2.25 फीसदी से घटाकर 1.5 फीसदी के ब्याज पर 1 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। आगामी साल 3 लाख महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। बुजुर्ग, विधावा, एकल नारियों, दिव्यांग, लघु-सीमांत किसानों के पेंशन को बढ़ाकर 1250 रुपए किया जाएगा।

हाईवे पर मौजूद ट्रॉमा सेंटर्स का विकास किया जाएगा इसके लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान। 25 नए एंबुलेंस उपलब्ध कराए जाएंगे। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा- युवाओं के रोजगार के लिए सरकारी विभागों में अगले साल 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्तियां करने की घोषणा करती हूं। रोजगार मेले का आयोजन और नए निवेश को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र में 1.50 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाए जाने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें :  कुशलगढ़ के वार्ड 17 में बीजेपी की प्रमिला डामोर जीती:कांग्रेस की वालीबाई को 184 वोट से हराया

एसी कोच में कराया जाएगा तीर्थ, पुजारियों का बढ़ा मानदेय

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत 6 हजार लोगों को हवाई जहाज के अतिरिक्त 50 हजार बुजुर्गों को स्लीपर की बजाय एसी कोच में तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। राज्य में स्थिति मंदिरों के लिए 101 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है। मंदिरों में भोग की राशि को बढ़ाकर 3 हजार किया गया। पुजारियों के मानदेय को बढ़ाकर 7500 रुपए किए जाने का प्रस्ताव। धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 975 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाएगा।

मनरेगा के लिए क्या

ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 3400 लाख मानव दिवसों का सृजन किया जाएगा। स्वामित्व योजना के तहत सभी गांवों का ड्रोन सर्वे करके 2 लाख परिवारों को नए पट्टे दिए जाएंगे।

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण होगा, सड़कों के लिए बड़ी घोषणाएं

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा- 2750 किलोमीटर के 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जाएगा। इन पर 60 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी। 21 हजार किलोमीटर नॉन बैचेबल सड़कों की मरम्मत के लिए 6 हजार करोड़ रुपए का प्रवाधान किया गया है। हर विधानसभा में 10-10 करोड़ रुपए की राशि से नॉन पैचेबल सड़कों के कार्य करवाए जाने की घोषणा करती हूं। मरूस्थलीय क्षेत्र में यह राशि 15-15 करोड़ रुपए होगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1600 बसावटों को 2 साल में डामर सड़कों से जोड़ा जाना प्रस्तावित है। 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण कस्बों में सीमेंटेड अटल पथ का निर्माण कराया जाएगा। 500 करोड़ की लागत से 250 गांवों के काम हाथ में लिए जाएंगे। प्रदेश के प्रमुख शहरों में ट्रैफिक से राहत दिलाने के लिए 15 शहरों में रिंग रोड बनाए जाएंगे। जयपुर में ट्रैफिक सुधार के लिए 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जयपुर में जगतपुरा वैशालीनगर में मेट्रो के विस्तार के लिए डीपीआर का निर्माण किया जाएगा।

पेयजल विभाग में भर्ती

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि पेजयल विभाग में 1050 पदों पर भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  कलेक्टर मेहता ने किया औचक्क निरीक्षण, कहा समाधान तुंरत हो

यूनिट तक मुफ्त बिजली

दिया कुमारी ने कहा- निशुल्क बिजली का लाभ और बढ़ान के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली को मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लाभार्थियों को निशुल्क सोलर प्लांट लगाते हुए 150 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा करती हूं। जिन अल्प आय वाले लोगों के घर पर सोलर प्लांट की जगह नहीं है उनके लिए सामुदायिक प्लांट लगाए जाने का प्रस्ताव

5 लाख नए बिजली कनेक्शन

प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में सरप्लस 6400 मेगावॉट अतिरिक्त उत्पादन की घोषणा करती हूं। 50 हजार कृषि और 5 लाख घरेलू कनेक्शन की घोषणा करती हूं- दिया कुमारी

पेयजल के लिए बड़ा ऐलान

दिया कुमारी ने कहा- शहरी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन शहरी की घोषणा करती हूं, इस योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से 5830 करोड़ रुपए की लागत से काम किए जाएंगे। गर्मियों में पेयजल की दिक्कत ना हो इसके लिए 1000 ट्यूबवेल 1500 हैंडपंप की घोषणा करती हूं।

धरातल पर राम जल सेतु लिंक परियोजना- दिया कुमारी

राम जल सेतु लिंक परियोजना को धरातल पर लाया गया है। 9600 किलोमीटर से अधिक सड़क का निर्माण किया गया है।

हर वादा दिल से निभाती हूं- दिया कुमारी

बजट घोषणा की 73 फीसदी प्रगति सुनिश्चित की है। सबकी फिक्र में मैं खुद को मिटाती हूं, हर वादा मैं दिल से निभाती हूं। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने पहले ही साल में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और जनता के विश्वास को सही प्रमाणित किया है। मुख्यमंत्री भजलाल शर्मा जी के नेतृत्व में जीएसडीपी 2025-26 में 19 हजार करोड़ होने का अनुमान है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now