कुल मिलाकर ऐतिहासिक बजट
कुशलगढ़| अब्बास मद्रासी, नगर मंत्री (भाज पा) बांसवाड़ा ने कहा कि राजस्थान बजट में महिलाओं युवाओं वेपारियो और स्टार्टअप के लिए नयी योजनाएं लायी गई हे। कृषि पशुपालन सिचाई स्टार्टअप पर्यटन बिजली सड़क स्वास्थय कानून व्यवस्था और शिक्षा को प्राथमिकता दी गई हे। इससे ना केवल मध्य वर्ग बल्कि सभी वर्गों को फ़ायदा होगा।