राजस्थान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने होली पर्व पर पूंछरी का लौठा में श्रीनाथ जी के किए दर्शन


प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

डीग, 13 मार्च। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा गुरूवार को होली के पावन पर्व पर पूंछरी का लौठा धाम पहुंचे तथा श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इस दौरान श्री शर्मा ने उपस्थित जनसमूह के साथ फूलों की होली खेली तथा सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व माननीय मुख्यमंत्री का पूंछरी हेलीपैड पर गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म, डीग-कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह, वैर विधायक श्री बहादुर सिंह कोली, संभागीय आयुक्त भरतपुर डॉ अमित यादव, भरतपुर रेंज आईजी श्री राहुल प्रकाश, जिला कलेक्टर डीग श्री उत्सव कौशल, जिला पुलिस अधीक्षक डीग श्री राजेश मीणा सहित अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने अगवानी की। इसके पश्चात श्री शर्मा ने पूँछरी का लौठा में मुकुट मुखारबिंद पर श्रीगिरिराज जी का दुग्धाभिषेक किया। होली के पर्व पर पूंछरी में माननीय मुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं और परिक्रमार्थियों के साथ पुष्प वर्षा कर त्यौहार मनाया। साधु संतों ने श्री शर्मा का साफा बांधकर स्वागत किया और दाऊजी मुखिया गणेश पहलवान ने श्रीनाथ जी की विधिवत पूजा करवाई।

श्रीनाथ जी मंदिर कार्यक्रम में मयूर नृत्य सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा होली महोत्सव के विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियों पेश की गई। जिसको देखकर हर कोई श्री कृष्‍ण की भक्‍ति में झूमता नजर आया। उल्लेखनीय है कि मयूर नृत्‍य राधा और कृष्‍ण को समर्प‍ित एक लोक नृत्‍य है। इसमें कलाकार मोर रूप धारण करके नाचते हैं, जिनमें राधा-कृष्‍ण और गोपियों का रूप झलकता है। श्रृंगार और प्रेम रस में डूबा हुआ यह नृत्‍य अपनी चमक और मनमोहिनी छटा के लिए विश्‍व में प्रसिद्ध है। इसमें कलाकार नर्तक मोर के पंख से बने विशेष वस्त्र धारण करते हैं। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही भंडारे, प्रसादी वितरण की भी व्यवस्था की गई थी।

यह भी पढ़ें :  गोपाष्टमी महोत्सव हेतु ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now